Rajasthan Police SI Bharti 2021 Apply Online Application form राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा SI उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सब इंस्पेक्टर पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 9 फरवरी 2021 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 तक रहेगी. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष होगी, जबकि आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर होगी. इस की शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है. जबकि अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकता है. आवेदकों का चयन प्रतियोगी परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा आरपीएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें.

Rajasthan Police SI Bharti 2021 For 859 RPSC Sub Inspector Notification

  • Sub Inspector AP (TSP) : 81
  • Sub Inspector AP (Non TSP) : 663
  • Sub Inspector IB (TSP) : 01
  • Sub Inspector IB (Non TSP) : 63
  • Platoon Commander (Non TSP) : 38
  • Sub Inspector MBC (TSP) : 11
  • Total SI Vacancy : 859 Posts

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Age Limit

RPSC Rajasthan Police Sub Inspector Bharti 2021 के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर होगी.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Educational qualification

RPSC Rajasthan Police Sub Inspector Bharti 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है इसके अलावा कैंडिडेट को राजस्थानी कल्चर का नॉलेज व हिंदी में देवनागरी लिपि के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.

Candidate, who passed a graduation degree from a recognized board or university, can apply for this post. Candidates should also have knowledge of Rajasthani Culture and Hindi written in Devnagari.

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Application Fee

  • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹350
  • राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹250
  • समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु ₹150
  • टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं बांरा जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क ₹150 होगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

RPSC SI Recruitment 2021 Salary : पे मैट्रिक्स लेवल L-11, Grade Pay- 4200 ; राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षा काल में नियत वेतन देय होगा.

Physical Efficiency Test (Male & Female)

Male

  • Height : 167.6 cms,
  • Chest: Should not be less than  86.3 cms
  • Expandable : 5 cms

Female

  • Height – 157.5 cms
  • Weight – 47 Kgs

Other Test

  • 100 Meters in 15 Seconds
  • 800 Meters in 170 Seconds
  • High Jump: 1.20 Meters
  • Long Jump: 3.80 Meters
  • Shot put ( 7.26 Kgs): 5.60 Meters

EyeSight

Distance Vision:

  • Right eye 6/6.
  • Left eye 6/6.

Near vision:

  • Right eye 0/5.
  • Left eye 0/5.

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.

  • Written Test (RPSC)
  • Physical and Medical Test (PET & PMT)
  • Interview

Pay Scale : Rs.9300-34,800 Grade Pay Rs.4200/-

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Exam Pattern & Syllabus

Subject Name

Time Duration Maximum Marks

General Hindi

2 hours 200
General Knowledge & General Science 2 hours

200

Total

400

  • It will be an offline/online based exam.
  • There will be negative marking. 1/3 marks will be detected for every wrong answer
  • The test will be of multiple-choice questions.

RPSC Police Sub Inspector Bharti 2021 Important dates




Start RPSC SI Bharti Online form

09-02-2021

Last date Online Application form

10-03-2021
Official Notification

Apply Online

Click Here

Click Here

Official Website

Click Here

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा ?
राजस्थान पुलिस सब इस्पेक्टर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 तक किए जा सकते हैं.

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन किस वेबसाइट पर जारी होगा ?
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 का आयोजन आरपीएससी के माध्यम rpsc.rajasthan.gov.in से आयोजित करवाया जा सकता है.

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है ?
फिलहाल राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक या समकक्ष रहेगी.

The post Rajasthan Police SI Bharti 2021 For 859 RPSC Sub Inspector Notification appeared first on SK Result.